डेराबसी में 10 ग्राम हैरोइन सहित दो युवक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 23 Oct : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुबारकपुर पुलिस ने दो युवकों को 10 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काका पुत्र जगीरू राम और अमनप्रीत सिंह पुत्र करम सिंह, निवासी गांव सुंडरा थाना डेराबसी के रूप में हुई है।

जांच अधिकारी एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी मुबारकपुर स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास नियमित गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान मौजूद थी। इस दौरान दो संदिग्ध युवक पैदल आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर घबरा गए और पीछे मुड़ने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।

एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है ताकि उनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जा सके कि वे नशा कहां से लाते थे और किस गिरोह से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि डेराबसी पुलिस नशा-मुक्त अभियान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र को नशा-मुक्त बनाया जा सके।

Leave a Comment