लुधियाना 10 अगस्त। रायकोट में बैंक में पैसे जमा करवाने आए एक अस्पताल कर्मी के बैग पर ब्लेड मारकर दो नौसरबाज महिलाओं ने कैश चोरी कर लिया। जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गई। कुछ समय बाद कर्मी ने बैग चैक किया तो उसमें से 1 लाख रुपए गायब थे। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना सिटी रायकोट की पुलिस ने रायकोट के इंद्रजीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित इंद्रजीत सिंह निवासी रायकोट ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि वह रानू होम्योपैथिक अस्पताल में मेडिकल सहायक काम करता है। करीब 12 बजे वह डॉक्टर इंद्रजीत कौर रानू के 1.10 लाख रुपए कैरी बैग में डाल कर पंजाब नैशनल बैंक में जमा करवाने गया था। इस दौरान बैंक के अंदर वह पैसे जमा करवाने वाला फॉर्म भरने लगा और रुपयों से भरा बैग टेबल पर रख दिया। इसी दौरान दो महिलाएं उसके पास आकर खड़ी हो गई और उसके फॉर्म भरते-भरते ही एक महिला ने अपना दुपट्टा उस के कैरी बैग के ऊपर रख कर ब्लेड के साथ उसके कैरी बैग को काट कर उसमें रुपए गायब कर दिए। इससे पहले कि उसे कुछ पता चलता दोनों महिलाएं बैंक से निकल गई।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
जैसे ही शिकायतकर्ता ने फॉर्म भर कर बैग उठाया तो बैग खाली था जिसके बाद उसने शोर मचा दिया लेकिन तब तक महिलाएं फरार हो चुकी थी। मामले में जांच के दौरान पुलिस को बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।