जगराओं 11 सितंबर। जगराओं पुलिस ने अवैध असलह की सप्लाई करने जा रहे दो बदमाशों को अलग अलग मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक 315 बोर पिस्तौल और दो कारतूस तो दूसरे आरोपी से 32 बोर पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद हुए हैं। थाना सिधवां बेट और थाना सदर की पुलिस ने संदीप सिंह सिपी निवासी गांव तलवंडी नौ आबाद दाखा और गुरप्रीत सिंह उर्फ निक्का निवासी गांव छज्जा-वाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपी संदीप सिंह पर पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। जबकि दूसरे आरोपी का रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। वहीं पुलिस आरोपियों से यह पता करने में जुटे हुए कि आरोपी अवैध असलहे कहा से लेकर आए थे।
सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई मनजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गांव लीला मेघ सिंह में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरोपी संदीप सिंह के पास अवैध असला व कारतूस है। जो लीला मेघ सिंह गांव से जनेतपुरा गांव की तरफ जा रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रास्ते में पकड़ लिया। चौकीमान चौकी के इंचार्ज सुखमंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान नहर पुल गांव कुलार के पास थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ निक्का के पास अवैध असला और कारतूस है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रास्ते में पकड़ लिया।
