जालंधर के आदमपुर में दो वाहन चोर गिरफ्तार, चार बाइक और एक एक्टिवा बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

8 अक्टूबर —
जालंधर में सीआईए स्टाफ देहात पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें और एक एक्टिवा बरामद की गई हैं। पुलिस ने आदमपुर में नाकाबंदी के दौरान इन युवकों को पकड़ा जिन्होंने भागने की कोशिश की थी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दोनों युवक अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रामा मंडी की तरफ से आ रहे थे। पुलिस नाका देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल बंद हो जाने पर उन्हें पकड़ लिया गया।
पूछताछ में एक ने अपना नाम पट्टी माया, रूरकी खुर्द, गोराया के रहने वाले कुलविंदर सिंह बताया, जबकि दूसरे ने मोहल्ला बेगमपुर, थाना आदमपुर का रहने वाला डेनियल हंस बताया। दोनों आरोपित चोरी की मोटरसाइकिलों का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। आरोपितों के खिलाफ थाना आदमपुर में मामला दर्ज कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसएसपी विर्क ने बताया कि आरोपित कुलविंदर सिंह पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक धोखाधड़ी से जुड़ा केस थाना बारादरी जालंधर कमिश्नरेट में और दूसरा रेलवे संपत्ति कब्जा करने के तहत आरपीएफ जालंधर में दर्ज है। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है कि और कौन- कौन चोरी की वारदातों में संलिप्त हैं।