लुधियाना के प्राचीन मंदिर में चार पैर की पूजा के दौरान हुई बेअदबी
लुधियाना 28 फरवरी। लुधियाना के बाजवा नगर स्थित प्राचीन शिवालय नीलकंठ मंदिर में चल रही शिवरात्रि के दिन चार पैर की पूजा के दौरान दो अज्ञात हथियारबंदों द्वारा अंदर घुसकर सरेआम बेअदबी करने की चर्चा सामने आई है। चर्चा है कि दोनों युवाओं द्वारा हाथों में गातरा पकड़ा हुआ था। जबकि उन्होंने पहले पूजा में विघन डालकर पूजा को रोका और फिर पंडित को घसीटकर बाहर ले जाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने पर दोनों युवक वहां से भाग निकले। चर्चा है कि अगले दिन युवकों के जानकारों द्वारा मंदिर में पहुंचकर मंदिर के पंडित और कमेटी को धमकी भी दी गई है। जिसके चलते उन्होंने डर के कारण इस मामले संबंधी अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है। जिस कारण अभी तक पुलिस मामले से अनजान है। जबकि यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। हैरानी की बात तो यह है कि मामले संबंधी हलका विधायक और वॉर्ड पार्षद को भी जानकारी नहीं है।
शिवरात्रि पर हो रही थी चार पैर की पूजा
जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को शिवरात्रि थी। शिवरात्रि महोत्सव के चलते मंदिर में 25 फरवरी को देर रात चार पैर की पूजा की जा रही थी, जोकि सबसे पवित्र मानी जाती है। पूजा में शहर के करीब 40 से 50 परिवार शामिल हुए थे। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं की और से मिलकर पूजा की जा रही थी।
पंडित को घसीटकर बाहर ले जाने की कोशिश
चर्चा है कि पूजा के बीच उक्त दो अज्ञात युवक सीधा मंदिर में घूसे और गातरा दिखाकर डराना शुरु कर दिया। पहले उन्होंने पूजा में विघन डालकर बेअदबी की और इसके बाद उन्होंने पंडित को पकड़कर घसीटकर बाहर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन डर के कारण कोई उन्हें रोक नहीं पाया। इस दौरान जब युवाओं द्वारा घटना को बढ़ावा देने की कोशिश की तो लोगों ने इकट्ठे होकर उनका विरोध किया। जिसके बाद दोनों युवा वहां से धमकियां देते हुए फरार हो गए।
शिकायत की तो पंडित की फोटो दीवार पर टांगी हुई मिलेगी
चर्चा है कि पता चला है कि एक युवक बठिंडा का रहने वाला है। उनकी पहचान होने पर अगले दिन युवकों के 30-40 जानकर मंदिर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने मंदिर कमेटी और पंडित को पुलिस को शिकायत करने और मामले संबंधी किसी को बताने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। चर्चा है कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो पंडित की फोटो दीवार पर टांगी हुई मिलेगी।
कमेटी में शामिल राजनेता द्वारा की जा रही मीटिंगें
वहीं चर्चा है कि मंदिर कमेटी में एक राजनेता शामिल है। जिसकी और से इस घटना के बाद मीटिंगें की जा रही है। हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अभी तक मामले संबंधी प्रशासन को जानकारी ही नहीं दी गई है। लोगों में रोष है कि यदि यहीं बेअदबी किसी और धार्मिक स्थल पर होती तो अब तक एक्शन भी हो गया होता।
विधायक व पार्षद मामले से बेखबर
चर्चा है कि इस मामले संबंधी हलका विधायक और वॉर्ड पार्षद को भी जानकारी नहीं है। चर्चा है कि मंदिर कमेटी और इलाके के लोगों द्वारा उन्हें भी मामले संबंधी बताया नहीं गया है। हालांकि इससे पता चलता है कि विधायक और पार्षद का लोगों के साथ फेस नहीं है। इस लिए ही अभी तक उन्हें बताया नहीं गया। राजनेताओं को लोगों में कोन्फिडेंस बनाने की जरुरत है। विश्वास की कमी के कारण ही ऐसी बातें सामने आ रही हैं।
पुलिस को शिकायत न मिलने के कारण अभी तक बचे हैं आरोपी
वहीं पुलिस भी मामले से अभी तक अनजान है, क्योंकि पुलिस को शिकायत ही नहीं की जा रही। हालांकि लोगों द्वारा खुद कहा जाता है कि लुधियाना के सीपी कुलदीप सिंह चहल बेस्ट ऑफिसर है। ऐसे में बेस्ट ऑफिसर भी तक अकेले पड़ जाते हैं, जब लोग शिकायत करने के लिए भी आगे नहीं आते। चर्चा है कि अगर पुलिस को समय रहते शिकायत की जाती तो अब तक आरोपी पकड़े जा सकते थे।
विधायक को नहीं मामले की जानकारी
मामले संबंधी विधायक अशोक पराशर पप्पी से संपर्क न होने पर उनके बेटे काकू से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में नहीं है और न ही इलाके के लोगों द्वारा उन्हें शिकायत की गई है। लेकिन फिर भी मामले की जांच की जाएगी।