पाकि सीमा पर दिखे दो संदिगध,फर्मा हाउस में खाना खने के बाद धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /26 जून: पाकिस्तान सीमा से पंजाब के पठानकोट में देर रात 2 संदिग्ध देखे गए हैं। यह संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तान बॉर्डर से सटे आखिरी गांव कोट पट्टियां में दिखे। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक ये संदिग्ध एक फार्म हाउस में पहुंचे। उस वक्त वहां लेबर मौजूद थे। दोनों ने वहां खाना खाया। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लेबर को धमकाया कि पुलिस या किसी को इसके बारे में बताया तो अंजाम बुरा होगा। जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। पठानकोट पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी फोर्स लेकर संदिग्धों की तलाश में जुट गए हैं। पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। फिलहाल दोनों संदिग्ध या उनके बारे में कोई ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। यह फार्म हाउस गांव कोट भट्टियां में अमित कुमार के का था। फार्म हाउस पर रहने वाले बिहार निवासी महंस ने आर्मी को बताय कि, संदिग्धों ने उसे धमकी दी कि, किसी को कुछ बताया तो इसका अंजाम तुमको भुगतना पड़ेगा, हम अभी दरिया के किनारे से आ रहे है। दोनों के पास पिठू बैग और हथियार भी थे। बता दें कि, यहां से जंमू कश्मीर बॉर्डर 500 मीटर दूर और पाक बॉर्डर सात किलोमीटर दूर है। पुलिस के मुताबिक, जिस फार्म हाउस में उन्होंने खाना खाया, उसका एक हिस्सा पाकिस्तान बॉर्डर और दूसरा जंमू-कश्मीर बॉर्डर से लगता है। संदिग्धों की धमकी के बावजूद लेबर ने शक होने पर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आसपास के इलाके को फिलहाल सील कर रखा है। लेबर ने पुलिस को बताया कि संदिग्ध व्यक्ति फार्म हाउस में पहुंचे और उनके लिए खाना बनाने को कहा। उन्होंने खाना खाया और धमकाकर वहां से चले गए। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने फार्म हाउस पर जाकर भी पड़ताल की है। इस बारे में बात करते हुए एसएसपी पठानकोट सोहेल कासिम मीर ने कहा की बीती रात दो हथियारबंद संदिग्ध एक शखस ने देखे थे। इसके बाद पूरे इलाके में बीएसएफ व पुलिस की ओर से सांझे तौर पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है ताकि इन लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
————–

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी