दिल्ली में नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गए
जगरांव 12 दिसबंर। यहां डीएवी स्कूल के दो स्टूडेंट्स गुनवीन कौर और हरकरनजोत सिंह एसजीएफआई की वुशु नेशनल गेम्स के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। इससे पहले पंजाब स्तरीय स्कूल मुकाबलों में दोनों ने पंजाब में पहला स्थान हासिल किया था। जिसके बाद सें ही दोनों का चयन नेशनल गेम्स के लिए हो गया था।
पुरानी सब्जी मंडी रोड निवासी गुनवीन कौर के परिजनों के मुताबिक अंडर-19 कैटेगिरी में 65 प्लस वर्गभार में खेलने वाली गुनवीन कौर का मैच बुधवार की शाम दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में था। जिसके लिए गुनवीन कौर ने पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन ऐन मौके पर लड़कियों के मुकाबले रद कर दिए गए। उन्हें पूरी उम्मीद है कि गुनवीन कौर सेमीनफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करेगी और गोल्ड मैडल हासिल करके पंजाब और जिला लुधियाना का नाम रोशन करेगी।
डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल वेद व्रत प्लाहा के अनुसार गुनवीन कौर पहले भी दो बार राष्ट्र स्तरीय खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। जिसके चलते वह अब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की और से आयोजित 68 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भाग ले रही है। दोनों ही खिलाड़ी गुनवीन कौर और हरकरनजोत सिंह के दिल्ली रवाना होने से पहले स्कूल के प्रिंसिपल वेद व्रत प्लाहा नें दोनों का सम्मान किया। इस दौरान डीएवी स्कूल के डीपीई हरदीप सिंह बिंजल, डीपीई सुरिंदर पाल हैप्पी विज, डीपीई जगदीप सिंह सिंधवा व अन्य स्कूल आध्यापक मौजूद रहे।
———–