चंडीगढ़ में दो स्नेचर काबू, महिला को धक्का देकर भागे थे मोबाइल फोन छीनकर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपियों से चार चोरीशुदा वाहन भी पुलिस ने किए बरामद

चंडीगढ़, 3 अगस्त। एक महिला का मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान मोहाली के रहने वाले सतीश और मोहाली के जगतपुरा निवासी अनिल कुमार उर्फ लिंडा रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 4 वाहन भी बरामद किए। पुलिस को दी शिकायत में सैक्टर-49 की रहने वाली यशोदा देवी ने बताया कि वह अपनी मां के साथ मार्केट जा रही थी। जैसे ही वह सेक्टर-49डी स्थित सीएचबी फ्लैट्स के पास ट्यूबवेल के नजदीक रास्ते में सड़क पर पहुंची, पीछे से एक एक्टिवा पर सवार दो शख्स आए और उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल छीनने लगे।

आरोपियों ने उनको धक्का दे दिया और उसके हाथ से मोबाइल छूट गया और वो भाग गए। उसने कुछ दूरी तक उनका पीछा भी किया। जिसके बाद पुलिस स्टेशन 49 ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी और उन्हें ढूंढने के लिए घटनास्थल के पास सभी जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे और आने-जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की। तो उनके हाथ आरोपियों का सुराग लगा, जिसके बाद पहले आरोपी सतीश को गिरफ्तार किया गया, उसके बाद उसके दूसरे साथी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

————–

Leave a Comment