Listen to this article
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 17 फरवरी। सदर पुलिस स्टेशन रायकोट में तैनात एसआई कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पुलिस टीम के साथ चेकिंग के लिए गांव लोहटबद्दी की तरफ जा रहे थे तो वहां की अनाज मंडी में उन्होंने दो युवकों को बैठे देखा, वे युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया तथा नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम हरजीत सिंह हैप्पी पुत्र पोर्शिंदर सिंह तथा जसविंदर सिंह पुत्र रुलदू सिंह निवासी गांव लोहटबद्दी बताया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनकी जेबों से 70 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रायकोट में मामला दर्ज कर लिया है