watch-tv

दो दुकानदारों ने पैसों के लेनदेन में झगड़ा होने पर बनाया था लूट का झूठा प्लान, अपने ही जाल में फंसे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 13 अप्रैल। खन्ना से खमाणों जाती सड़क पर मानूपुर गांव के पास सड़क हादसे का ड्रामा रचकर दो दुकानदारों को लूटने की कहानी झूठी निकली। दुकानदार अपने ही जाल में फंस गए। इनके खिलाफ पुलिस झूठी शिकायत देने की कार्रवाई करेगी। एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने बताया कि] पुलिस ने सोमनाथ सिंह के बयानों पर लूट का केस दर्ज किया था। इसकी जांच में पाया गया कि जिस समय की वारदात बताई जा रही है, उस समय वहां से कोई बाइक सवार नहीं निकले। आसपास खेतों में किसान और मजदूर थे। उनसे पता किया गया तो लूट वाली कोई बात सामने नहीं आई। इसके बाद पता चला कि उक्त दोनों दुकानदारों का खरड़ में दुकानदार से पैसों का लेनदेन है। वहां इनका झगड़ा हुआ। इन्होंने रास्ते में लूट की साजिश रच ली और खन्ना सिविल अस्पताल में दाखिल होकर पुलिस को झूठी शिकायत दी।

8 बदमाशों द्वारा लूट करने की बनाई झूठी कहानी
मलौद थाना क्षेत्रांतर्गत गांव सिहोड़ा के रहने वाले पलविंदर सिंह और सोमनाथ ने कहा था कि वे दोनों मोबाइल की दुकान चलाते हैं। उन्होंने चंडीगढ़ सामान लेने जाना था। जिसके चलते वे शाम को गांव से निकले और खन्ना से खमाणों जाती सड़क से जा रहे थे । उन्होंने मानूपुर के पास करीब दो सौ मीटर दूर से देखा कि एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सड़क पर वाहन समेत गिर जाता है। वह मदद के लिए गाड़ी रोकते हैं और नीचे जाकर जब गिरे हुए व्यक्ति को उठाने की कोशिश करते हैं तो तभी 7-8 अन्य व्यक्ति तेजधार हथियार लेकर उन पर धावा बोल देते हैं। पिस्तौल तानी जाती है। उनसे करीब 45 हजार रुपए छीन लिए जाते हैं। दोनों के मोबाइल छीन लिए।

Leave a Comment