दो प्रॉपर्टी डीलरों ने रियल एस्टेट कारोबारी से मारी ठगी, जाली बयाना कर हड़प की रकम, पर्चा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 फरवरी। गांव मलकपुर में दो प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा 18 किले जमीन का सौदा करने का लालच देकर एक रियल एस्टेट कारोबारी से ठगी मार ली गई। डीलरों द्वारा जाली बयाने के आधार पर उक्त ठगी की गई है। ठगी का पता चलने पर पीड़ित कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना सराभा नगर की पुलिस ने गांव अय्याली कलां के अमित भल्ला की शिकायत पर जिम्मी चुग, मनमिंद्रजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका रियल एस्टेट का कारोबार है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त दोनों आरोपी प्रॉपर्टी डीलर है। साल 2022 में दोनों आरोपी उसके घर आए। उन्होंने कहा क गांव मलकपुर में तीन परिवारों की 18 किलो जमीन है। वह उक्त जमीन को बेचना चाहते है। जिसके चलते दोनों आरोपियों की  और से उसका सौदा करवाया गया, लेकिन शिकायतकर्ता को असली मालिकों को साथ नहीं मिलवाया। पेमेंट लेने के बाद आरोपियों को जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा गया। शिकायतकर्ता की और से कई बार कहने के बावजूद वह टाल मटोल करते रहे। शक होने पर जब शिकायतकर्ता ने जमीन के असली मालिक साधू सिंह से बात की तो पता चला कि दोनों आरोपियों द्वारा मालिकों के जाली हस्ताक्षर किया बयाना लाकर दे दिया और धोखे से सारी पेमेंट हड़प ली।

कनाल रोड पर बनावटी तेजी से बढ़ रहे मामले
चर्चा है कि पिछले कुछ समय में कनाल रोड पर जमीनों के रेटों में बनावटी तेजी आई है। इसी बनावटी तेजी के कारण लगातार ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। हालात यह है कि नामी लोगों द्वारा पर्चे दर्ज करवाए जा रहे है और नामी लोग ही आरोपी भी बन रहे हैं। चर्चा है कि कई कारोबारियों के हालात तो ऐसे हैं कि उन्हें भुगतान करना तक मुश्किल हो रहा है। भारी ब्याज पर पैसे लेकर भुगतान किए जा रहे हैं। चर्चा है कि अभी तो यह मामले कुछ ही बढ़े हैं। लेकिन आने वाले समय में ऐसे हालात होंगे कि प्रॉपर्टी कारोबारी सड़कों पर एक दूसरे के कपड़े फाड़ते हुए भी नजर आ सकते हैं।

फिरोजपुर रोड पर भी हवाई अड्‌डे का हवाला दे बेच रहे प्रॉपर्टी
वहीं बात करें फिरोजपुर रोड की तो वहां पर भी हवाई अड्‌डे का हवाला देकर प्रॉपर्टी कारोबारियों द्वारा जमीनों के रेट आसमान को छूहने लगा दिए हैं। अड्‌डे का हवाला देकर प्रॉपर्टियां बेची जा रही है। लोगों को गुड़गांव जैसे शहर की सुविधाएं देने का लालच दिया जाता है। चर्चा है कि इस बनावटी तेजी का आने वाले समय में नतीजा देखने को मिल सकता है।

पिछले दिनों नामी लोगों पर हुए पर्चे
वहीं लुधियाना में पिछले कुछ समय में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर नामी लोगों पर भी पर्चे दर्ज हुए हैं। जिसमें पीड़ित और आरोपी दोनों ही शहर के नामी लोग हैं। जबकि इन लोगों के काम और कारोबार जग जाहिर है। पिछले दिनों कारोबारी विनीत बवेजा और या करण अरोड़ा द्वारा पर्चे दर्ज करवाए गए हैं, यह मामले शहर की सुर्खियां बने रहे हैं।

Leave a Comment