भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महेंदरगढ़ की घटना, खड़े कैंटर में पीछे से टक्कर मारी तेज रफ्तार ट्रक में

हरियाणा 28 मार्च। यहां महेंद्रगढ़ एरिया में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े कैंटर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर में सवार दोनों व्यक्ति ट्रक के टायरों के नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी है।

ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे एक खाली ट्रक पंजाब नंबर का खड़ा था। तभी पीछे से राजस्थान नंबर के कंक्रीट से भरे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई।

————

 

Leave a Comment