संकरा पुल हादसे की वजह, दूसरे शव की तलाश जारी
हरियाणा 15 मार्च। करनाल के इंदरी क्षेत्र के धनौरा रादौर इलाके में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक इनोवा कार पुल से पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सढौरा निवासी संदीप के रूप में हुई है। जबकि दलबीर का कोई सुराग नहीं लग पाया। हादसे के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह नहर से एक शव मिला, जिसे परिजनों ने संदीप के रूप में पहचाना। शुक्रवार को होली के दिन संदीप और दलबीर इनोवा कार में सवार होकर धनौरा पुल से गुजर रहे थे। इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और सीधे नहर में गिर गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। उनका कहना है कि धनौरा पुल काफी संकरा है और वहां से दो गाड़ियां एक साथ नहीं निकल सकतीं। इसी कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
——————