watch-tv

जालंधर : बर्फ वाले कारखाने में अमोनिया गैस लीक होने से एक की मौत, दो बेहोश, मची रही अफरातफरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फोरमैन समेत बाकी लोग कारखाने से सुरक्षित बाहर निकाले गए, आसपास के एरिया का ट्रैफिक रोका

जालंधर 21 सितंबर। शहर के दोमोरिया पुल के पास एक बर्फ कारखाने में अमोनिया गैस लीक होने से काफी समय तक अफरातफरी मची रही। गैस चढ़ने से उस जगह से गुजर रहे दो लोग बेहोश हो गए। जबकि गैस लीक होते ही कारखाने के अंदर मौजूद फौरमैन सहित बाकी लोगों को  बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू के दौरान कारखाने के अंदर से एक व्यक्ति की लाश मिली, जो वहीं का मुलाजिम बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा रास्ता बंद कर दिया। साथ ही सारा ट्रैफिक दोमोरिया पुल के ऊपर डायवर्ट कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचते ही गैस का प्रभाव खत्म होने तक रास्ते बंद कराए रखे। जबकि एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया था। उन्होंने कारखाने से से निकले लोगों का इलाज भी किया। बेहोश हुए लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई। आसपास के लोगों ने बताया कि गैस इतनी तीखी गंध वाली थी कि रास्ते से साइकिल पर गुजर रहे दो लोग तो बेहोश होकर गिर पड़े।

जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और यह फौरन यह जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी गई। गैस लीक होने के बाद आसपास के एरिया में सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। एहतियातन पुलिस ने रेलवे स्टेशन, माईं हीरां गेट, हैनरी पेट्रोल पंप और दोमोरिया पुलिस की ओर जाने वाला नीचे का रास्ता बंद कर दिया।

————

 

 

Leave a Comment