पंजाब 23 फरवरी। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) मोहाली ने खुफिया ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो अहम सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पाकिस्तान स्थित बीकेआई आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका स्थित हैप्पी पासियां के सीधे संपर्क में थे। पंजाब पुलिस ने इस गिरफ्तारी से सीमा पार आतंकी नेटवर्क की कड़ी तोड़ने में सफलता हासिल की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 10 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के नांदेड़ में रिंदा के निर्देश पर एक व्यक्ति की हत्या और दूसरे को गंभीर रूप से घायल करने की बात कबूल की है। इसके अलावा उन्हें पंजाब में टारगेट किलिंग करने के निर्देश भी मिले थे, जो एक बड़े आतंकी ऑपरेशन का हिस्सा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो .32 बोर पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बराम किए है।
पुलिस ने जांच की शुरू
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पुलिस अभी पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए गहराई से जांच कर रही है। इससे आतंकवादी संगठनों और उनके सीमा पार संपर्कों को लेकर अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। जल्द ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।