लॉरेंस गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, ऑस्ट्रिया और चीन निर्मित तीन पिस्तौल व 20 कारतूस बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 24 फरवरी। मुक्तसर में पुलिस ने लॉरेंस गैंग से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि आरोपियों से तीन विदेशी पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। फिरोजपुर रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोका। तलाशी में एक युवक से एक पिस्तौल और 10 कारतूस मिले। दूसरे युवक के बैग से दो पिस्तौल, 10 कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। बरामद हथियारों में ऑस्ट्रिया निर्मित GLOCK 9mm और चीन निर्मित PX5 Storm व PX3 मॉडल की पिस्तौल शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुक्तसर निवासी अवतार सिंह उर्फ लब्बा बाबा (21) और रवि कुमार (25) के रूप में हुई है। थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी लॉरेंस गैंग के सदस्य सचिन चड़ेवान के संपर्क में थे। अवतार सिंह पर पहले से NDPS एक्ट और मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कोर्ट से रिमांड हासिल कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment