चंडीगढ़ 28 फरवरी। पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन 2.0 को शुरू हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 95वें दिन में प्रवेश कर गया है। हालांकि, चार दिनों से उनकी तबीयत खराब है। दूसरी तरफ आज किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मौके शीर्ष अदालत को सरकारी वकीलों ने बताया कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच 14 और 22 फरवरी को दो मीटिंग हो चुकी हैं, जबकि अगली मीटिंग 19 मार्च तय है। मीटिंग में राज्य सरकार के दो मंत्री भी शामिल हुए हैं। ऐसे में अगली तारीख इस चीज को ध्यान में रखकर दी जाए।
अदालत ने कमेटी प्रयासों की सराहना की
अदालत ने हाईपावर कमेटी के प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कमेटी के मेंबरों को कुछ नहीं दिया जा रहा है। कमेटी में एक मेंबर पूर्णकालिक हैं, उन्हें भी कुछ नहीं मिल रहा है। अदालत ने पूछा कि कमेटी की कितनी बैठके हुई है। वकीलों ने बताया कि साइट पर दो बार हुई है।.. इसी तरह अध्यक्ष को प्रति बैठक 2 लाख का भुगतान किया जा सकता है। अन्य सदस्य जो कोई पैसा नहीं ले रहे हैं, उन्हें 1 लाख का मानदेय दिया जा सकता है।
एकता बैठक बेनतीजा रही
संयुक्त किसान मोर्चा के एसकेएम नेताओं की शंभू और खनौरी मोर्चा के नेताओं के साथ एकजुटता के लिए छह घंटे चली बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद एसकेएम नेताओं ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, बैठक में जो भी बातें, तथ्य और आपत्तियां सामने आई हैं, उन पर चर्चा की गई। अब तीनों मोर्चे अपने-अपने संगठनों में उन पर चर्चा करेंगे। इसके बाद बैठक की अगली तारीख तय की जाएगी और एकता की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। हालांकि बैठक की तारीख तय नहीं हुई है। एसकेएम के वरिष्ठ किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां ने कहा कि आज एकता को लेकर लंबी चर्चा हुई।