चर्चा रही, चालक बारात में पैसे लूटने लगा था तो खाली रथ लेकर भागी घोड़ियां
लुधियाना 25 नवंबर। शहर के उपकार नगर इलाके में सोमवार को अफरातफरी मच गई। दरअसल एक शादी समारोह के दौरान बैंड बाजे और पटाखों की आवाज से रथ में लगी दो घोड़ियां बेकाबू हो गईं। घोड़ियां खाली रथ लेकर सरपट एक किमी तक दौड़ती रही। फिर वाहन से टकराने के बाद एक घोड़ी गंभीर घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक उपकार नगर में दशहरा ग्राउंड के पास पाहवा धर्मशाला में बारात आई थी। गनीमत रही कि जिस समय घोड़े बेकाबू हुए, तब रथ पर दूल्हा या और कोई नहीं बैठा था, वरना आज बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद खून से लथपथ घोड़ी सड़क पर तड़पने लगी। आसपास के लोगों ने घोड़ी चालक को सूचित किया।
जिसके बाद एक एनजीओ की मदद से घायल घोड़ी को उपचार के लिए पशुओं के अस्पताल ले जाया गया। उधर, हैबोवाल में सरिए लादकर जा रही घोड़ा-गाड़ी को एक एनजीओ के मेंबरों ने रोक लिया। दरअसल भारी वजन के चलते घोड़ा नीचे गिर गया था।
——