लखनऊ 17 Oct : प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक लाभार्थियों को पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का वितरण कराया जाएगा।
खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1.85 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जाएगा। इनमें से सर्वप्रथम आधार प्रमाणित 1.08 करोड़ लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जाएगा। तदोपरान्त जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेगेें उसी क्रम में उन्हें उक्त योजनान्तर्गत आच्छाादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा।
योजनान्तर्गत लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 कि0ग्रा0 का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा, तदोपरान्त योजनान्तर्गत दिये जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में आयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेगी। आॅयल कम्पनियों द्वारा 1.85 करोड़ लाभार्थियों के सापेक्ष 1.08 करोड़ लाभार्थियों का आधार प्रमाणन कराया गया है। शेष लाभार्थियों, का आधार प्रमाणन आॅयल कम्पनियों के माध्यम से अभियान चलाकर सुनिश्चित कराया जाएगा।
ऐसे लाभार्थी, जिनके आधार प्रमाणित नहीं हुए हैं, की सूची जनपदीय बिक्री अधिकारियों द्वारा एल0पी0जी0 वितरकों कोे उपलब्ध कराई जाएगी। इस हेतु जनपद स्तर पर आॅयल कम्पनियों के बिक्री अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें योजना तथा अवशेष लाभार्थियों के आधार प्रमाणन के सम्बन्ध में विस्तृत तौर पर अवगत कराया जाएगा। आॅयल कम्पनियों द्वारा निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना के सम्बन्ध में एल0पी0जी0 वितरकों के यहां फ्लैक्सी बोर्ड आदि लगवाए जाएंगे। उज्ज्वला लाभार्थियों को टेलीफोन कर, हाॅकर्स के माध्यम से तथा उनके मोबाइल नम्बर पर एस0एम0एस0 प्रेषित किये जाने के निर्देश एल0पी0जी0 वितरकों को दिए जाएंगे।
आॅयल कम्पनियों द्वारा ग्राम पंचायत/विकास खण्ड/जनपद स्तर पर निःशुल्क रिफिल वितरण योजना से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए, आमजनमानस सहित उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया जाएगा।