सोशल मीडिया इन्फ्युलेंसर हत्याकांड में दो हत्यारे गिरफ्तार, अमृतपाल मेहरों फरार, कारों की प्रमोशन का बहाना बनाकर बुलाया था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सिक्खी को बदनाम करने और अश्लीलता फैलाने के चलते किया मर्डर

सोनू टुटेजा

बठिंडा 13 जून। सोशल मीडिया इन्फ्युलेंसर कमल कौर भाभी हत्याकांड में बठिंडा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हत्यार निहंग सिंह है। जबकि उनका मास्टरमाइंड भाई अमृतपाल सिंह मेहरों बताया जा रहा है। निहंग सिंहों ने खुलासा किया कि कमल कौर खुद बिहार की थी, लेकिन उसकी और से सिक्खों की महिलाओं का सर नेम कौर इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर अश्लील भाषा व वीडियोज डाली जा रही थी। जिसके चलते उसकी हत्या की गई है। इस मामले में जसप्रीत सिंह निवासी धुरकोट टाहली वाला चौक, गाँव मेहरों, जिला मोगा और निमरतजीत सिंह निवासी पट्टी रोड, हरिके पत्तन, जिला तरनतारन को गिरफ्तार किया गया। वहीं अमृतरपाल सिंह मेहरों की तलाश की जा रही है। एसएसपी

अमनीत कौंडल 11 जून को कंट्रोल रूम बठिंडा पर फोन आया कि आदेश अस्पताल भुच्चो की पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी से बदबू आ रही है, तो पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर जांच की। जिस पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की गई। जिसकी गाड़ी की पिछली सीट पर 30-35 साल की महिला मृत पाई गई। जिसकी पहचान कमल कौर के रुप में हुई।

कारों प्रमोशन का बहाना बनाकर बुलाया

जांच में पता चला है कि आठ जून को कमल कौर के लुधियाना घर में एक व्यक्ति आया। उसने कहा कि वे बठिंडा से है और उसने अपनी कार की प्रमोशन करवानी है। जिसके चलते 9 जून को दोबारा कॉल करके कारों की प्रमोशन के लिए कमल कौर को बठिंडा बुलाया था। जिसके बाद कार खराब होने पर उन्होंने गैरेज से कार ठीक करवाई। फिर वहीं पर निमरतजीत सिंह और जसप्रीत ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

इसका काम तमाम करने में कोई हर्ज नहीं

अमृतपाल सिंह मेहरों की सुबह एक पोस्ट सामने आई थी। जिसमें उसने लिखा था- अमृतसर के श्री दरबार साहिब पर अटैक करने वाली इंद्रिरा गांधी की जब हत्या कर दी गई थी। तो इसने कमल कौर ने सिख महिलाओं का कौर नाम इस्तेमाल करके हमारे सिख इतिहास और सभ्याचार को खराब किया। इस कारण इसका काम त

माम करने में कोई हर्ज नही था।

बाकी इन्फ्युलेंसर को 24 घंटे की वार्निंग

वहीं अमृतपाल मेहरों की और से सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो व भाषा इस्तेमाल कर पोस्टें डालने वाली दीपिका लूथरा समेत बाकी इन्फ्युलेंसर को भी वार्निंग दी है। अमृतपाल मेहरों ने कहा कि वे अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। अब अगर एक को मारा है तो कोई बात नहीं 5-7 को और मारकर जेल में जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि गंदगी फैलाने वाली इन्फ्युलेंसर ने अपनी वीडियो डालकर 24 घंटे के अंदर अंदर पंथ से माफी न मांगी तो अब उनकी बारी आएगी।

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब कैबिनेट ने बाढ़ प्रभावित निवासियों को राहत देने के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए बाढ़ के कारण खेतों में जमा हुई रेत को बेचने के लिए किसानों को अधिकार देने हेतु “जिस्दा खेत, यूएसडीए रिट” को मंजूरी दी गई मुख्यमंत्री ने अस्पताल से वर्चुअली बैठक की अध्यक्षता की फसल नुकसान के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे को मंजूरी दी गई, जो देश में अब तक का सबसे अधिक है