watch-tv

कपूरथला में डायरिया फैलने से बच्चे समेत दो की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सेहत विभाग, प्रशासन से खफा लोग ने की सड़क बंद

कपूरथला 28 जुलाई। इन दिनों शहर में डायरिया के प्रकोप के चलते लोग दहशतजदा हैं। शहर के चार मोहल्ले डायरिया की चपेट में हैं। खासतौर पर बक्करखाना चौक, मेहताबगढ़, सुंदर नगर व मेंहदी चौक के लोग बीमार पड़ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक डायरिया से पीड़ित चार साल के मासूम और एक महिला की मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन दोनों मौत को संदिग्ध मान रहा है। मोहल्ले में उचित जलापूर्ति व इलाज का इंतजाम ना होने के आरोप लगाते हुए सुंदर नगर व आसपास के प्रभावित एरिया के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने रोड जाम करके धरना लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकालते अपना रोष जताया।

जबकि दूसरी तरफ सेहत विभाग व नगर निगम की टीमों ने भागदौड़ तेज कर दी। सेहत विभाग की मोबाइल टीम, आम आदमी पार्टी क्लीनिक और सिविल अस्पताल के एसएमओ व डाक्टरों की टीमें मरीजों का घर-घर जाकर चैकअप कर रही हैं। निगम की ओर से टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। वहीं सीवर के पानी की मिक्सिंग की लीकेज को भी तलाशा जा रहा है।

बताते हैं कि लगभग चार दिन से अचानक सिविल अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीजों के आने का सिलसिला तेज हुआ। कुछ मरीजों का तो एमरजेंसी में इलाज किया गया। जबकि कुछ मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। ये सभी मरीज बक्करखाना चौक, मेहताब गढ़, सुंदर नगर व मेंहदी चौक के रहने वाले हैं। सिविल सर्जन डा. सुरिंदरपाल कौर के मुताबिक सिविल अस्पताल में शनिवार तक डायरिया से पीड़ित 53 मरीज रिपोर्ट हुए। जिनमें से 15 मरीज शनिवार तक अस्पताल में उपचाराधीन थे। इनमें से दस की हालत ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब सिर्फ पांच मरीज भर्ती हैं, जिनका डाक्टरों की टीम की ओर से इलाज किया जा रहा है। बच्चे व एक महिला की मौत के सवाल पर सिविल सर्जन का कहना है कि ये दोनों मरीजों इस एरिया से नहीं हैं। इनकी मौत संदिग्ध लग रही है। इसका कारण कुछ और हो सकता है। इसकी जांच कराई जा रही है। बीते दिन एक महिला मरीज सिविल में भर्ती हुई थी। जो पहले किसी मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर इलाज करा रही थी।जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसके परिजन इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले आए। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम की टीम पानी के सैंपल ले रही हैं। लोगों को पानी के टैंकरों से जलापूर्ति के साथ ही ओआरएस के पैकेट दिए जा रहे हैं। पानी के सैंपल लेकर भी जांच के लिए लेबोटरी में भेजे गए हैं। आशा वर्कर्स, एएनएम, डीएचओ-एसएमओ व मोबाइल वैन इन एरिया में तैनात हैं। मोहल्ला रायका स्थित आम आदमी क्लीनिक में भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जिला प्रशासन भी अब शहर में डायरिया की दस्तक के बाद सक्रिय है। डीसी ने सिविल सर्जन व डाक्टरों से मीटिंग कर जल्द से जल्द बीमारी पर काबू पाने के लिए हिदायतें जारी कर दी हैं। एसएमओ डा. संदीप धवन ने कहना था कि माना जा रहा है कि शहर के बक्करखाना चौक, मेहताबगढ़, सुंदर नगर व मेंहदी चौंक के आसपास कूड़े के ढेर तथा बारिश का पानी मिक्स होकर घरों के नलों में चला गया। जिस कारण डायरिया से लोग प्रभावित हुए हैं।
दूसरी ओर नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर के अनुसार उक्त क्षेत्र से कूड़ा लिफ्ट किया गया है। पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। पीने वाले पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। चारों मोहल्लों के कुछ घरों से पानी के सैंपल लेने के अलावा तमाम एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

———–

Leave a Comment