एक आरोपी के खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 11 दिसंबर। दो साल से फरार लूटपाट करने वाले दो भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी स्टेशन की पुलिस के मुताबिक आरोपी लुटेरों के गिरोह से संबंधित है, जो लगभग दो साल फरार थे। आरोपी मनदीप सिंह उर्फ गोरी उर्फ घोगा और बूटा सिंह वासियान हंस वंश है। इनका एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जिसके पास से मोबाइल फोन, सिम आदि चोरी हुए थे बरामद हुए हैं। ये दोनों आरोपी डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के भी आदी हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी मनदीप सिंह उर्फ गोरी उर्फ घोगा के खिलाफ इस मामले के अलावा नशा, शराब, चोरी और लूटपाट के 4 मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं। आरोपी बूटा सिंह के खिलाफ भी इस मामले के अलावा, गुजरात राज्य में मोबाइल एक्सटॉर्शन का एक और मामला दर्ज किया गया है।
———–