पंजाब 7 नवंबर। फिरोजपुर फ्लाईओवर के नजदीक एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ जा रहे एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर के बाद मौत हो गई। गगनदीप ने बताया कि मृतक नौजवान के परिवार के साथ उनके पारिवारिक संबंध है। मृतक का नाम अंकुश कुमार (18) था, जो गांव राणा का रहने वाला था। उसके पिता फाजिल्का के निजी पैलेस में मैनेजर के कार्य करते हैं। कल देर शाम वह जिम करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहा था। जब वह फिरोजपुर हाईवे पर फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर ट्राली के साथ उसकी टक्कर हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई और उसका साथी मोहित जख्मी हो गया। मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक अंकुश नशों से दूर था और जिम करके अच्छी बॉडी बना रहा था। वह विदेश जाने की भी तैयारी कर रहा था। लेकिन इस हादसे ने उसकी जान ले ली।
पिता के लिए कपड़े और मां के लिए जूती खरीदी
उधर, इस संबंध में मौके पर मौजूद चश्मदीद राजीव नागपाल व लखबीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली चालक ने ड्रिंक की हुई थी। हालांकि ट्रैक्टर ट्राली थाने ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर एंबुलेंस को फोन किया गया था। 15-20 मिनट तक जब एंबुलेंस नहीं आई तो जख्मी की हालत बिगड़ती देख उन्होंने उसे बाइक पर सवार कर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। नौजवान की मौत के बाद परिवार में माता-पिता व उसकी बहन का रो रोकर बुरा हाल है। जख्मी नौजवान मोहित का कहना है कि मृतक अंकुश ने घर लौटने से पहले अपने पिता के लिए कपड़े और मां के लिए जूतियां खरीदी थी। वह दोनों उसके माता पिता को देने जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया।