घर के बाहर खड़ी दो कारें जलकर खाक, दो फायर टेंडरों ने पाया काबू, जांच शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 16 फरवरी। मोहाली में शनिवार देर रात घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई । जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने साथ खड़ी दूसरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं। लेकिन इस घटना से लोग थोड़े दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि माना जा रहा है कि कार में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। हालांकि कार उस समय बंद थी। फेज-सात में एक घर में शादी चल रही थी। उसके सामने काफी गाड़ियां खड़ी थी। तभी वहां एक कार में आग लग गई। इसके बाद लोगों ने तुरंत इलाके की पार्षद को सूचित किया। सूचना मिलते फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां वहां पर पहुंच गई। पार्षद ने बताया कि कार लगने की असल वजह तो साफ नहीं हो पाई है। लेकिन कार में शॉट सर्किट होने को वजह माना जा रहा है।

इलाके में चल रही थी शादी
इलाके में रहने वाली गुरप्रीत कौर ने बताया कि इलाके में शादी थी। उस समय जागो निकल रही थी। तभी एक कार कार को आग से लपटे निकलना शुरू। देखते ही देखते कार में आग बड़ी तेज गति से आगे बढ़ी । इस आग ने दूसरी कार को भी अपनी चपेट में लिया। इस दौरान एक पेड़ भी आग की चपेट में आ गया। अगर कार पर काबू पाया नहीं जाता तो काफी नुकसान हो जाता।

Leave a Comment