जगराओं 9 दिसंबर। जगराओं में गांव में रिकवरी करने के लिए गए किसान माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों से हथियारों की नोक पर 1 लाख की नगदी और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चंडीगढ़ निवासी लछमन मुरगन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसान माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है। जहां वह गांव के लोगों को 5 हजार रुपए तक लोन देते है। वह इस कंपनी में करीब दो सालों काम कर रहा है। पीड़ित ने कहा कि उनकी कंपनी ने गांव गालिब कलां में 15 लोगों को लोन दे रखा है। जिसके चलते वह अपने एक साथी के साथ गांव गालिब कलां में लोगों से रिकवरी करने और लोगों को लोन देने के लिए एक लाख रुपए लेकर गांव शेरपुर कलां से होते हुए गांव गालिब कलां पहुंचा। जहां पार्क वाली गली से एक ग्राहक से रिकवरी करके रुपए लेकर निकले थे। इस दौरान 52 हजार रुपए उसकी जेब में हो गए। जबकि उसके साथी के पास 50 हजार रूपए थे। जैसे ही वह अपने बाइक पर गांव से बाहर निकलने लगे। तो इसी दौरान पैदल आ रहे नकापोश तीन लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। जिन के हाथों में लोहे की रॉड व अन्य हथियार थे। लुटेरों ने उन्हें डरा धमका कर उनकी 1 लाख दो हजार रूपए समेत मोबाइल भी छीन लिया।
रिकवरी करने गए फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मियों से लूट, हथियार की नोक पर 1 लाख रुपए छीने
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं