जेल में बिजली कट का फायदा उठा दीवार फांदकर फरार हो गया था शातिर बंदी
अंबाला, 28 सितंबर। यहां सेंट्रल जेल से दिनदहाड़े एक बंदी जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया। यह घटना तब हुई जब जेल परिसर में बिजली कट बार-बार लग रहा था। शातिर बंदी ने गत दिवस इसका ही फायदा उठाया, उसकी फरारी के बाद हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के मुताबिक अब इस मामले में जेल प्रशासन द्वारा दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। जिनमें हेड वार्डन दिलीप और वार्डन गौरव शामिल हैं। वहीं, आगे की जांच जारी है। बताते हैं कि फरार बंदी अजय कुमार, किशनगंज, बिहार का है। अजय पॉक्सो एक्ट और रेप जैसे गंभीर अपराधों में बंद था। यह 45 दिनों के भीतर दूसरी बार है, जब अंबाला सेंट्रल जेल से कोई कैदी फरार हुआ है। इससे पहले अगस्त में एक अन्य आरोपी जेल से भाग निकला था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर बाद जेल परिसर में चल रहे कारखाने को बंद करने की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान जब बंदियों की गिनती की गई तो पाया गया कि अजय कुमार गायब है। तुरंत जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और सभी गेटों को बंद कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि अजय कुमार ने जेल के अंदर बने कारखाने की छोटी दीवार लांघी और फिर करीब 18 फुट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया। इसके बाद उसने बिजली की तार को पकड़कर मुख्य दीवार पार की और फरार हो गया।
———-