खन्ना 13 अप्रैल। समराला में भरे बाजार में नशे के बंटवारे को लेकर दो नशेड़ी आपस में भीड़ गए। दोनों द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच किया गया। इसका वीडियो भी सामने आया। सरेआम तलवार लहराई जा रही है। गनीमत रही कि यह तलवार किसी युवक को नहीं लगी। आसपास के लोगों ने मुश्किल से झगड़ा रोका। दोनों युवक नशे को लेकर झगड़ा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, प्रिंस और मोगली नामक दोनों युवक नशा करने के आदी हैं। पता चला है कि नशे को लेकर ही दोनों लड़ाई करने लगे। एक दूसरे से नशे की पुड़िया को लेकर बहस करते थे। एक युवक ने तलवार निकाल ली। फिर दूसरे ने उससे तलवार छीन कर हमले की कोशिश की। शोर शराबा सुनकर मौके पर लोग जमा हो गए, जिन्होंने बीच बचाव कराया। समराला थाना के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने बताया कि दोनों युवक नशे के आदी हैं और नशे की हालत में ये आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में दोनों को चोटें भी आई हैं। पुलिस किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई की जा रही है।
नशे के बंटवारे को लेकर दो नशेड़ी आपस में भिड़े, निकाली किरपानें
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari