watch-tv

टीम द फिजियो वर्ल्ड फिजियोथेरेपी क्लीनिक द्वारा दो दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 May :  द फिजियो वर्ल्ड फिजियोथेरेपी क्लीनिक की डॉ. दिविता अरोड़ा और डॉ. पोमिला चोपड़ा की ओर से दो दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमे पीसीओडी, पीसीओएस, हाइपोथायराइड, पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स, असंयम जैसी स्थितियों के लिए हाल ही में उन्नत फिजियोथेरेपी उपचार प्रोटोकॉल सिखाए और गर्भावस्था के प्रत्येक तिमाही में किए जाने वाले व्यायाम भी सिखाए। प्रसव और प्रसव के दौरान दर्द और तनाव के प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। प्रोग्राम में पंजाब भर के 25 से अधिक फिजियोथेरेपी डॉक्टरों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।वर्कशॉप का आयोजन ओरिसन अस्पताल लुधियाना में किया गया है और प्रतिभागियों ने अस्पताल की व्यवस्था में रोगी के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण सीखा।डॉ. मनीषा मित्तल निदेशक ओरिसन अस्पताल डॉ. वीनस बंसल निदेशक सीएलआईओ लुधियाना और डॉ. शिल्पी जेटली प्रिंसिपल डीएवीआईपीटीआर जालंधर कार्यशाला के विशेष अतिथि थे।

Leave a Comment