प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने के कारण नगर परिषद द्वारा दो बिल्डिंगों को किया गया सील 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 24 March : प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने के कारण सोमवार को नगर परिषद द्वारा दो बिल्डिंगों को सील किया गया है। जिनको लाखों रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स पैडिंग पड़ा था। नगर परिषद ने सोमवार को पांच बिल्डिंगों को सील करने के की कार्रवाई शुरू की थी लेकिन कार्रवाई से पहले ही दो बिल्डिंगों के मालिकों ने टैक्स भरा दिया। नगर परिषद द्वारा तीन बैंको व दो होटलों को सील किया जाना था। पटियाला रोड पर पड़ते दो होटलों परल ग्रैंड जिसका टैक्स करीब 12 लाख रूपये था और होटल ताज इन जिसका करीब 17 लाख रुपते टैक्स था को सोमवार को सील कर दिया गया है।

 

इसके इलावा छत गांव में पड़ते एक्सीसज बैंक का 44 हजार और बैंक ऑफ़ बड़ोदा छत का 1 लाख 9 हजार रूपये टैक्स था। दोनों बैंकों द्वारा सोमवार को ही टैक्स भर दिया था जिसके चलते उन्हें सील नही किया गया। इसके इलावा भबात गांव में पीएनबी बैंक की बिल्डिंग का 9 लाख रूपये टैक्स था जिसने एक दिन का समय मांगा है और मंगलवार को टैक्स भरने का वादा किया है। इस सबंध में बात करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया ने बताया कि पिछले छह महीने से अब तक 200 लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं और नियमों के अनुसार यदि छह महीने में किसी बिल्डिंग को तीन नोटिस भेजने के बाद भी वह कोई जवाब नही देता है तो उस बिल्डिंग को सील कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त पांचो बिल्डिंगों को तीन तीन नोटिस जा चुके थे। अशोक पथरिया ने बताया कि आगामी एक हफ्ते में कई ओर बिल्डिंगों को सील किया जाएगा। यदि बिल्डिंग मालिक टैक्स भर देता हैं तो उसकी सील खोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि टैक्स ना भरने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment