डेराबस्सी 07 Aug : ईसापुर गांव में बीती रात आवारा कुत्तों ने किसान के आंगन में घुसकर दो भैंस के बच्चों को मार डाला। जबकि तीसरा घायल हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नकेल कसने की मांग की है।
जानकारी देते हुए पीड़ित किसान कमलजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ईसापुर डेराबसी ने बताया कि उसके पास तीन भैंसें और तीन भैंस के बच्चे हैं। जिनकी उम्र पांच दिन, सात दिन और 10 दिन है। कमलजीत ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे वह रोजाना की तरह आंगन में अपना काम खत्म कर घर पर सोने चला गया। सुबह करीब 4 बजे जब उनके पिता गुरनाम सिंह बाड़े में पहुंचे तो 10 से 15 आवारा कुत्तों का झुंड उनके आंगन में था। तीनों भैंस के बच्चों को आवारा कुत्ते बुरी तरह नोच रहे थे। उन्होंने आवारा कुत्तों को बाड़े से बाहर खदेड़ा। जब वह अंदर गया तो तीन में से दो भैंस के बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी जबकि एक घायल हालत में तड़प रही थी।
पीड़ित किसान कमलजीत सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि आसपास के इलाकों में घूम रहे आवारा कुत्तों पर नकेल कसी जाये ताकि आने वाले समय में कोई भी पालतू या आवारा जानवर इन आवारा कुत्तों का शिकार न बन सके।