जगरांव : पैट्रोल पंप पर बाइक सवार दो लोगों ने लूटा कैश, कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नारंगवाल एरिया की वारदात, थाना जोधां पुलिस ने काबू किए लूट के आरोपी

 

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 21 फरवरी। थाना जोधां के इलाके में लगने गांव नारंगवाल एरिया में स्थित दशमेश पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो लोग लूटपाट कर भाग गए थे। वे पैट्रोल भरवाने के बहाने एक कर्मचारी का पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे। थाना दाखा की पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक दशमेश फिलिंग स्टेशन पर काम करने वाले शिव शंकर ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि वीरवार को पैट्रोल पंप दो युवकों ने उससे बाइक में 100 रुपए का पैट्रोल भरने को कहा। जब वह पैट्रोल डाल रहा था, तो बाइक पर पीछे बैठा युवक उसके पास आकर खड़ा हो गया। जब उसने पेट्रोल भरा तो दोनों युवकों ने उसे धक्का देकर पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए, जिसमें करीब 11 हजार रुपए थे।

पुलिस ने लूटपाट के आरोपी हरमनदीप सिंह निवासी नारंगवाल और विक्की निवासी माजरी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूट की वारदात में इस्तेमाल की बाइक और छीना हुआ बैग कब्जे में ले लिया। जिसमें 10,570 रुपए थे, बरामद कर लिए।

————

 

 

 

Leave a Comment