मौके पर पहुंची दो क्रेन, ट्रक के नीचे दबा महिला का शव निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी
हिसार, 10 अप्रैल। यहां हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नौ पर रायपुर रोड के पास गुरुवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात नंबर का 14 टायर वाला डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक टैंकर के नीचे एक बाइक सवार पुरुष और महिला दब गए थे। हादसे के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत कार्य शुरू किया। महिला का शव टैंकर के पास पड़ा हुआ मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, दूसरे व्यक्ति का शव टैंकर के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। टैंकर में डीजल भरा होने के कारण राहत कार्य में अतिरिक्त सावधानी बरती गई।
मौके पर एक बड़ी क्रेन बुलाई गई, लेकिन उससे भी टैंकर नहीं उठ पाया। इसके बाद दूसरी क्रेन की व्यवस्था की गई। पुलिस ने एनएच-9 पर यातायात को दोनों ओर से एक ही लेन में डायवर्ट कर बेरिकेडिंग कर दी गई। बताते हैं कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी, बाइक का नंबर भी सामने नहीं आ सका। टैंकर चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया है।
————-