Listen to this article

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
जानकारी के मुताबिक पीड़ित रोहित की शिकायत पर पहले आरोपी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर जांच का जिम्मा डीएसपी जसविंदर को सौंपा गया था। जांच रिपोर्ट पूरी कर डीएसपी ने एसएसपी ऑफिस भेज दी, जिसके बाद सस्पेंशन-एक्शन लिया गया। हालांकि रोहित इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनका इलजाम है कि आरोपी पुलिसवाले बचाए जा रहे हैं, उनको बर्खास्त कर केस दर्ज किया जाए। इसे लेकर वह सोमवार को चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। रोहित ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह कोर्ट का रुख करेंगे। अगर एक नेशनल यूथ अवॉर्डी के साथ पुलिस स्टेशन में बिना किसी गलती के ऐसा बर्ताव हो सकता है, तो आम जनता के साथ क्या होता होगा।