हल्लोमाजरा चौकी में कथित मारपीट के शिकार राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रोहित केस दर्ज कराने पर अड़े
चंडीगढ़ 29 मार्च। यहां हल्लोमाजरा पुलिस चौकी में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रोहित से कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ चुका है। रूस में भी सम्मानित हो चुके नेशनल यूथ अवॉर्डी रोहित कुमार से इस पुलिस चौकी में मारपीट करने के आरोपी दो एएसआई सेवा सिंह और रणजीत सिंह के अलावा कॉन्स्टेबल दीपक को सस्पेंड कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित रोहित की शिकायत पर पहले आरोपी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर जांच का जिम्मा डीएसपी जसविंदर को सौंपा गया था। जांच रिपोर्ट पूरी कर डीएसपी ने एसएसपी ऑफिस भेज दी, जिसके बाद सस्पेंशन-एक्शन लिया गया। हालांकि रोहित इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनका इलजाम है कि आरोपी पुलिसवाले बचाए जा रहे हैं, उनको बर्खास्त कर केस दर्ज किया जाए। इसे लेकर वह सोमवार को चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। रोहित ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह कोर्ट का रुख करेंगे। अगर एक नेशनल यूथ अवॉर्डी के साथ पुलिस स्टेशन में बिना किसी गलती के ऐसा बर्ताव हो सकता है, तो आम जनता के साथ क्या होता होगा।
यह था मामला : पीड़ित रोहित के मुताबिक वह और उनका दोस्त गोबिंद गत शनिवार हल्लोमाजरा चौकी पहुंचे थे। जहां उनकी दो परिचित लड़कियां अपने पिता के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराने आई थीं। आरोप है कि पुलिस ने लड़कियों की मदद करने के बजाए उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जब विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।