देसी पिस्तौल और गन के साथ दो गिरफ्तार, दोनों आरोपियों पर पहले भी हैं दो-दो मामले दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराव 4 अक्तूबर। शनिवार को एएसआई मान के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ड्रेन पुल अबूपुरा के पास गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि संदीप सिंह उर्फ सिप्पी निवासी तलवंडी नौआबाद और अमनदीप सिंह उर्फ अमन पुत्र भगवान सिंह निवासी माधेपुर अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं और किसी भी समय संगीन वारदात को अंजाम दे सकते हैं। मुखबिर के अनुसार दोनों व्यक्ति बाइक पर गांव खुर्शीदपुरा से बन्ने बन होते हुए गांव सफीपुरा की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टी-प्वाइंट सफीपुरा के नजदीक गुरदासपुरिया के डेरे के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद ही दोनों संदिग्ध व्यक्ति बाइक समेत पुलिस के कब्जे में आ गए, जिनके पास से अवैध हथियार एक देसी पिस्तौल 315 बोर, एक कारतूस, एक देसी गन 315 बोर और दो कारतूस बरबरामद हुए। पुलिस के अनुसार यह कृत्य शस्त्र अधिनियम की धारा 25-54-59 के तहत अपराध बनता है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा और जापान की कंपनी मित्सुई किन्ज़ोकू ने ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र में शोध एवं विकास के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को मिलेगी गति, रोजगार के अवसर होंगी सृजित