चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 11 सितंबर। जगराओं और रायकोट पुलिस ने 38 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले की जानकारी देते हुए जगराओं सिटी थाने के एएसआई शमिंदरजीत सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी को कोठे आठ चक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे रोककर उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम कुलदीप सिंह बाजी पुत्र दर्शन सिंह निवासी शास्त्री नगर, जगराओं बताया।, उसके सिर पर रखे प्लास्टिक बैग की जाँच की गई तो उसमें से 24 बोतल शराब बरामद हुई। दूसरे मामले के बारे में थाना सज्जा के हेड कांस्टेबल कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रायकोट के बाजीगरां बस्ती निवासी दीपो रानी उर्फ जीतो रानी पत्नी महिंदर राम रायकोट के मंडी इलाके में शराब बेचने का धंधा करती है। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 14 बोतल हीर सोफी बरामद की। शराब के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामला दर्ज कर लिया गया है।