जालंधर में ढाई किलो आरडीएक्स पकड़ा, आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, 2 लोग काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 9 अक्टूबर। जालंधर में पुलिस ने ढाई किलो आरडीएक्स पकड़ा है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह के तौर पर हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस ने इसके कब्जे से एक रिमोट भी बरामद किया है। आशंका है कि आतंकी त्योहारी सीजन में पंजाब में कोई बड़ी वारदात करने वाले थे। पुलिस ने फिलहाल विस्फोटक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। काउंटर इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के अनुसार ये विस्फोटक आईएसआई समर्थित आतंकियों ने भिजवाया था। त्योहारी सीजन से पहले सतर्क पंजाब पुलिस ने आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। हालांकि इस चीज को लेकर जांच चल रही है कि इस विस्फोटक से आतंकियों ने पंजाब ने किस-किस जगह को निशाना बनाना था।

रिंदा के निर्देश पर यूके से हैंडल हो रहा था नेटवर्क

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। यह नेटवर्क यूके-आधारित हैंडलर निशान और आदेश के जरिए संचालित हो रहा था, जिन्हें BKI के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश मिल रहे थे। पुलिस ने जालंधर से दो आरोपियों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर 2.5 किलो आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया। जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक एक बड़े आतंकी हमले के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

Leave a Comment

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 222वें दिन पंजाब पुलिस ने 17.7 किलोग्राम हेरोइन और 15 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 77 ड्रग तस्करों को पकड़ा ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 27 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया