watch-tv

डमी टिकट व जाली वीजा देकर लोगों से करते थे लाखों की ठगी, दो एजेंट गिरफ्तार, लाइसेंस हो चुका रद्द

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 12 सितंबर। अमृतसर थाना एयरपोर्ट पुलिस की ओर से डमी टिकट और नकली वीजा बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 17805 डॉलर और एक कार भी बरामद की है। थाना एयरपोर्ट पुलिस अमृतसर की पुलिस ने धरमिंदर सिंह निवासी रामदिवाली जिला अमृतसर और रोशन सिंह निवासी गांव धारीवाल सोहिया जिला गुरदासपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर हरसिमरप्रीत कौर, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन, एयरपोर्ट अमृतसर और एएसआई राम सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारी के मुताबिक अंबाला के जसप्रीत सिंह मामले में शिकायतकर्ता है। जसप्रीत ने शिकायत में बताया था कि उसके साथी हरदीप सिंह निवासी गढ़शंकर को एक एजेंट गोपाल शरमन निवासी गढ़शंकर द्वारा अमृतसर लाया गया था। जसप्रीत सिंह और उसके साथी हरदीप सिंह को कनाडा भेजना था। जहां एजेंट गोपाल शर्मा ने इन दोनों की मुलाकात धरमिंदर सिंह और रोशन सिंह से कराई थी।

पहले से आरोपी कर रहे थे इंतजार

वे फ्लाइट लेने के लिए साढ़े 3 बजे हवाई अड्डे के नजदीक स्थित एकम ढाबे पर पहुंचे, जहां धरमिंदर और रोशन इंतजार कर रहे थे। उन्होंने एजेंट गोपाल शर्मा, पीड़ित जसप्रीत सिंह और उसके साथी हरदीप सिंह को चाय पिलाई। फिर जसप्रीत और उसके साथी हरदीप सिंह के डॉलर जसप्रीत सिंह के बैग में इकट्ठे करवा लिए और उन्हें एयरपोर्ट पर उतार दिया। इसके बाद उन्हें कहा कि वो सामान लेकर वीआईपी गेट पर पहुंचे। लेकिन वहां पर उन्हें चकमा देकर आरोपी डॉलर लेकर फरार हो गए। उसके बाद जब वो चेक-इन करने के लिए पहुंचा जो जसप्रीत के पास जो टिकट थी वो डमी थी जिसके बाद उसे पुलिस की ओर से पुलिस स्टेशन हैंडओवर कर दिया गया।

कई लोगों के साथ कर चुके हैं ठगी

गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपियों की ओर से ऐसे ही कई लोगों के साथ ठगी की गई थी। आरोपी पहले एजेंट थे लेकिन अब उनके पास कोई लाइसेंस नहीं है और ना ही कोई ऑफिस है। वो ऐसे ही लोगों को नकली वीज़ा और नकली टिकट बनाकर बाहर भेजने का झांसा देते हैं और लूटते हैं। आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है।

Leave a Comment