अमृतसर में एनआरआई मलकीत सिंह की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के दौरान अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इटली-आधारित एनआरआई मलकीत सिंह की हत्या में शामिल दो आरोपियों को अमृतसर के राजा सांसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच आधुनिक हथियार और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह जानकारी पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़ा एक आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम (गांव धारीवाल) और करणबीर सिंह (गांव सैसरा कलां) के रूप में हुई है। डीजीपी के अनुसार, बिक्रमजीत सिंह आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़ा है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वह 2018 में राजा सांसी स्थित धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल रहा है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर पंजाब में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से अवैध हथियार मंगवाए थे।

पुलिस ने साजिश नाकाम की

डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि विश्वसनीय सूचना पर एसएसपी मनिंदर सिंह की निगरानी में पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। डीएसपी गुरिंदर नागरा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से पंजाब पुलिस ने संभावित आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।

जांच जारी, और गिरफ्तारियों की संभावना

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के नेटवर्क और कनेक्शनों की जांच जारी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगियां संभव हैं। इस मामले में थाना राजा सांसी में एफआईआर नंबर 177 दर्ज की गई है।

Leave a Comment