प्लॉट को अपना बताकर 1.07 करोड़ ठगने में दो आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरुग्राम, 21 सितम्बर।
आर्थिक अपराध शाखा-2 की पुलिस ने किसी अन्य व्यक्ति के प्लॉट को अपना बताकर धोखाधड़ी से 1.07 करोड़ रुपयों की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को बसई गांव से गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों की पहचान बसई गांव निवासी नीतीश कुमार और सोनू के रूप में हुई है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी नीतीश इस मामले में शिकायतकर्ता का चचेरा भाई है। नीतीश ने ही शिकायतकर्ता को अन्य आरोपी सोनू, भारत भूषण, कृष्ण व अन्य से मिलवाया था। आरोपियों ने योजनबद्ध तरीके से जालसाजी करके दूसरे का प्लॉट दिखाकर ठगी की है। इस राशि में आरोपी नीतीश के हिस्से में 9.40 लाख रुपये और आरोपी सोनू के हिस्से में नौ लाख रुपये आए थे। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करते हुए मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि धोखाधड़ी के इस मामले में कितने लोगों की संलिप्तता है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी की साजिश के अनुसार आरोपी भारत भूषण को शमशेर सिंह नामक व्यक्ति के प्लॉट का मालिक बनाया और शिकायतकर्ता को धोखे में रखकर उससे 1.07 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इस ठगी में से 80 लाख रुपये आरोपी भारत भूषण ने अपने बैंक खाते में प्राप्त किए और 27 लाख रुपये सोनू, कृष्ण व अन्य साथी ने नकद प्राप्त किए थे।

Leave a Comment