शहर में अवैध तरीके से चल रहे मोडिफाई किए ट्रंबा, प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 सितंबर। महानगर में अवैध ढंग से मॉडीफाई किए गए यूपी के ट्रालों व ट्रंबा की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है और कुंभकर्णी नींद में सोए प्रशासन की नाक के नीचे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है। अधिकतर यू.पी व बिहार के ट्रंबा को 8 फीट चौड़ाई और 32 फीट लंबाई की मंजूरशुदा सीमा को ताक पर रखकर गैरकानूनी ढंग से 10-12 फीट चौड़ी और 40 फीट तक लंबी करके चलाया जा रहा है। जिससे ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि सरकार को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा है। शिवसेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे ट्रांसपोर्ट सैल के प्रदेशाध्यक्ष व लुधियाना फुललोड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान मनोज कुमार टिंकू ने आर.टी.ओ और ट्रैफिक पुलिस पर ऐसे अवैध वाहनों पर कार्रवाई न करने पर संशय जाहिर करते हुए कहा कि विभाग की आंखों के सामने अवैध ट्रांबे शहर में घुसते हैं, माल भरते हैं और चले जाते हैं लेकिन आज तक इनपर कोई कार्रवाई नही हुई, इसका सीधा मतलब है कि विभाग के कर्मचारी रिश्वत लेकर इन ट्रंबा को सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाने की मंजूरी दे रहे हैं।

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है