खन्ना 23 अगस्त। मंडी गोबिंदगढ़ में हिंदू संगठन के सदस्यों ने गोमांस से भरा एक ट्रक पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक श्रीनगर जा रहा था। इसे रास्ते में गौ भक्तों ने ट्रैप लगाकर पकड़ा। इसके बाद पुलिस की ढीली कार्यशैली के खिलाफ नेशनल हाईवे पर धरना लगाया गया। लोगों ने पुलिस खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रचारक सतीश कुमार ने बताया कि यह गौ रक्षा दल और श्री हिंदू तख्त का सांझा ऑपरेशन है। उन्हें सूचना मिली थी कि इस ट्रक में 50 से 70 क्विंटल गौ मांस लेकर जा रहे हैं। उन्होंने ट्रक का पीछा किया और मंडी गोबिंदगढ़ से उनकी टीम के जोगिंदरपाल को थाने भेजा। आधा घंटा पुलिस ने कोई एक्शन नहीं किया और न ही नाकाबंदी की। उन्होंने खुद ट्रक रोका। उनके ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने परवाह नहीं मानी और ट्रक घेर लिया। ट्रक में गौ मांस पकड़ा गया।
एसएचओ ने नहीं उठाया फोन, किया प्रदर्शन
सतीश कुमार के अनुसार मंडी गोबिंदगढ़ थाना एसएचओ की कार्यशैली देखो कि मौके से उन्हें अनेक बार फोन किया गया। एक भी फोन नहीं उठाया। इसके बाद जब उन्होंने डीजीपी को फोन किया तो उन्होंने पहली रिंग पर फोन उठा लिया और सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। लोकल पुलिस खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना लगाया गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी गुरदेव सिंह प्रर्दशनकारियों को मनाने में जुटे थे। फिलहाल प्रदर्शनकारी थाना स्टाफ खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।