नोएडा से इलेक्ट्रानिक सामान लेकर आए ट्रक ड्राइवर की बरनाला में कर डाली हत्या, ट्रक में मिली लाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बरनाला 8 जून। बरनाला में यूपी के ट्रक चालक का मर्डर कर दिया गया। हत्यारे हत्या करने के बाद चालक की लाश को उसके ट्रक में ही छोड़कर फरार हो गए। बरनाला पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान तेजिंदर सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि तेजिंदर सिंह यूपी का रहने वाला है। वह नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर बठिंडा आया था। बठिंडा में डिलीवरी करने के बाद वह ट्रक लेकर वापिस जा रहा था। इसी दौरान बरनाला के पास उसकी हत्या कर दी गई। लेकिन हत्या किसने की इसकी जांच की जा रही है।