Listen to this article
लुधियाना 27 जून। फिरोजपुर रोड पर बने एलिवेटेड पुल पर बुधवार रात एक ट्रक चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिस कारण साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उसके परिवार की तलाश कर रही है। परिवार के बयान लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी। एएसआई सुभाष राज के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि तेज रफ्तार ट्रक ने एलिवेटेड पुल पर एक साइकिल सवार को बुरी तरह कुचल दिया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास किसी भी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने उसकी जेब से मिले मोबाइल से सिम कार्ड निकाल लिया है और उसकी पहचान शुरू कर दी है।