हरियाना/यूटर्न/7 सितंबर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी में शुरू हुई बगावत और इस्तीफों का दौर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदेश के कई जिलों में नेताओं ने जहां दिनभर अपने समर्थकों के साथ बैठकें करके नब्ज टटोली। वहीं प्रदेश में हो रही बगावत के कारण पार्टी हाईकमान भी बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब तक 32 वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें 1 मंत्री, 1 विधायक, 5 पूर्व विधायक भी शामिल हैं। प्रदेश में रानियां, महम, बाढड़ा, थानेसर, उकलाना, सफीदों, पृथला, रेवाड़ी, इसराना, हिसार और समालखा में बगावत दिखी। बदले हुए हालात को लेकर गुरुवार रात पहले चंडीगढ़ में कई घंटे तक बैठक चली और फिर शुक्रवार को मुखयमंत्री नायब सैनी, पार्टी प्रभारी और अन्य नेताओं ने मंथन किया। हरियाणा में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी द्वारा कुछ सीटों पर पुनर्विचार किया जा रहा है। दूसरी लिस्ट के साथ ही पहली सीटों पर बदलाव किया जा सकता है। अब हाईकमान को इस बात का डर है कि जिन नेताओं को टिकट दी जा चुकी है और उन्होंने प्रचार शुरू कर दिया है तो ऐसे में अगर उनकी टिकट बदली जाती है तो वह भी विरोध में खड़े हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो चार विधानसभा सीटों पर पार्टी कैंडिडेट बदल सकती है। इसकी लिस्ट दूसरी लिस्ट के साथ जारी हो सकती है। हालंकि बीजेपी में टिकट को लेकर विरोध के बीच सीएम नायब सैनी ने कहा है कि टिकटों में अब किसी प्रकार का बदलाव नहीं होंगे। हम अपने कार्यकर्ताओं को मना लेंगे।
नेताओं को दिल्ली तलब किया गया
सिरसा में मंत्री रणजीत चौटाला के बगावती सुर को देखते हुए पार्टी ने हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया गोपाल कांडा को दिल्ली में तलब कर लिया है। उनको अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने का ऑफर दिया है। बीजेपी ने इंद्री से रामकुमार कश्यप को मैदान में उतारा है। जिससे नाराज होकर कर्णदेव कांबोज ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। सोनीपत से बीजेपी ने निखिल मदान को चुनाव मैदान में उतारा है यहां पूर्व मंत्री कविता जैन ने बगावत का झंडा उठा लिया है। उन्होंने पार्टी हाईकमान को 8 सितंबर तक टिकट बदले की चेतावनी देते हुए समर्थकों को एकजुट करना शुरू कर दिया है।
सावित्री जिंदल से मिले कैबिनेट मंत्री
हिसार में बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद बीजेपी नेत्री और उद्योगपति सावित्री जिंदल ने बगावत कर दी है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मीटिंग कर निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। हालांकि उन्हें मनाने की कवायद जारी है, खुद कमल गुप्ता उनसे मिलकर चुनाव नहीं लडऩे का आग्रह कर चुके हैं।
टिकट कटने पर नेता नाराज
बवानीखेड़ा विधानसभा से बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने यहां से नायब सैनी सरकार के राज्यमंत्री विशंभर वाल्मीकि की टिकट काट दी है। इसके बाद पार्टी में बगावत शुरू हो चुकी है। विशंभर वाल्मीकि का अपने हल्के और समाज के लोगों में अच्छा प्रभाव है।
————-
हरियाणा में बगावत से परेशान बीजेपी ने बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग, कैंडिडेट लिस्ट बदले जाने से किया इनकार
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं