ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, दो महिलाओं समेत 3 नामजद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मलोट 13 मई। मुक्तसर के गिद्दड़बाहा में ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने के चलते एक विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मायके वालों को जब इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। मृतका की पहचान रांची के रुप में हुई है। थाना गिद्दड़बाहा की पुलिस ने प्रेम कुमार निवासी पीलीबंगा राजस्थान की शिकायत पर सास मधु रानी, देवर हर्ष गर्ग और देवरानी वर्षा के विरूद्ध मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में प्रेम कुमार ने बताया कि उसकी लड़की सांची उर्फ अंजना रानी की शादी करीब 7 वर्ष पहले गिद्दड़बाहा के सुमित पुत्र पुरुषोत्तम के साथ हुई थी, जिसका उसकी सास मधु रानी के साथ अक्सर छोटी- बड़ी बात को लेकर लड़ाई झगडा रहता था। करीब 6-7 महीने पहले सांची के देवर हर्ष का विवाह वर्षा के साथ हुआ। जिसके बाद सांची की सास मधु रानी, देवर हर्ष गर्ग और देवरानी वर्षा मिलकर उसको ताने मारते थे और हर छोटी-छोटी चीजों को लेकर रोक टोक करते रहते थे। जिस कारण तंग परेशान होने के चलते सांची ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री