लुधियाना 3 जुलाई। पंजाब सरकार के 24 घंटे बिजली सप्लाई देने के वादे सिर्फ वादों तक ही सीमित रह गए हैं। लुधियाना में बिजली कटौती से परेशान होकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को लुधियाना के चंडीगढ़ रोड का सामने आया है। जहां बिजली न आने के कारण परेशान हुए लोगों द्वारा अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया। लोग फोकल प्वाइंट पॉवरकाम ऑफिस जनरेटर लेकर पहुंच गए। जहां उन्होंने जनरेटर की पूजा अर्चना की और फिर जमकर पॉवरकाम विभाग और पंजाब सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि 24 घंटे में 2 घंटे भी बिजली नहीं आती थी। इसकी शिकायतें करने पर भी प्रशासन द्वारा हल नहीं किया जा रहा। प्रदर्शनकारी लवि ने कहा कि सरकार बिजली देने में नाकाम साबित हो रही है। बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कब चली जाए और कब आए, कुछ पता नहीं। बिजली घर पहुंचे लोगों ने कहा कि, अब तो जेनरेटर ही हमारा सहारा रह गया है। हम रोजाना जैनरेटर की पूजा करेंगे। लोगों ने कहा कि सरकार बिजली कटों से राहत दे नहीं तो वह हाईवे जाम कर देंगे। लोगों ने बिजली विभाग के एक्सईएन अमरिंदर संधु से इस समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
