watch-tv

दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने भाखड़ा में छलांग लगा की खुदकुशी, 6 महीने पहले हुई थी दूसरी शादी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 अप्रैल। केसरगंज में एक महिला ने शकी हालातों में भाखड़ा नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। नंगल पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से महिला की लाश को नंगल नहर से बरामद कर लिया है। मृतका की पहचान कमलप्रीत कौर (36) के रूप में हुई है। मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए परेशान करने के चलते महिला ने यह कदम उठाया है। थाना नंगल की पुलिस ने पति अमरिंदर सिंह और सास पुष्पिंदर कौर पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कमलप्रीत कौर की मां सुरिंदर कौर ने कहा कि वह केसरगंज मंडी की रहने वाली है। उसकी बेटी कमलप्रीत की 6 महीने पहले उन्होंने बेटी कमलप्रीत की शादी मंडी गोबिंदगढ़ के अमरिंदर सिंह से की। अमरिंदर खुद को कांग्रेसी नेता कहता है। ससुराल वाले कमलप्रीत को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। कई बार उससे मारपीट भी की गई। पिछले 20 दिनों से कमलप्रीत मायके में ही थी।

दवाई लाने की बात कहकर घर से निकली
मंगलवार को कमलप्रीत घर कहकर गई थी कि उसे बुखार है, वह दवाई लेने जा रही है। जब वह घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। कमलप्रीत का शव बहता देख किसी गोताखोर ने शव को बाहर निकालते की वीडियो बना वायरल कर दी। उनके रिश्तेदारों ने फोन पर एक वीडियो भेजी, जिसके कमलप्रीत की लाश नंगल नहर में तैर रही थी। सुरिंदर कौर ने कहा कि कमलप्रीत के ससुराल वाले आए दिन कोई न कोई डिमांड करते थे। इसकी वजह से बेटी काफी परेशान रहती थी। मां ने बताया कि बेटी की पहली और दूसरे शादी से कोई बच्चा नहीं था।

पहले पति ने भी भांखड़ा में की थी खुदकुशी
सुरिंदर कौर ने कहा कि उसकी बेटी के पहले पति तजिंदर सिंह कोहली को 2 साल पहले कारोबार में घाटा हो गया था। जिसके चलते उसने भाखड़ा नहर में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था। जिस जगह पर महिला ने सुसाइड किया है, उसी जगह पर करीब 2 साल पहले उसके पहले पति ने सुसाइड कर लिया था।

Leave a Comment