watch-tv

थाने में पुलिस द्वारा पीटने व बेइज्जती करने से परेशान कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड, मुलाजिम दोस्त समेत 3 काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 20 सितंबर। शाहकोट में एक 29 वर्षीय कबड्‌डी खिलाड़ी ने थाने में हुई मारपीट और बेइज्जती से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया था और फिर अपने घर में फंदा लगा लिया। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र केवल कृष्ण निवासी बुढ़ांवाल, शाहकोट (जालंधर) के तौर पर हुई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर बुढनवाल के रहने वाले उसके दोस्त पुलिस मुलाजिम रमन, उसकी पत्नी ज्योति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी को आज यानी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि थाना शाहकोट के एसएचओ अमन सैनी ने की है।

पुलिस मुलाजिम की पत्नी से हुआ था विवाद

गुरविंदर का अपने पुलिस मुलाजिम दोस्त रमन के घर काफी आना जाना था। मगर बीते दिन गुरविंदर रमन के घर गया था। इस दौरान उसका रमन की पत्नी ज्योति से किसी बात को लेकर बहस हुई और बात झगड़े तक पहुंच गई। इसे लेकर ज्योति द्वारा रमन और सास सहित मामले की पुलिस को शिकायत कर दी गई। इसी शिकायत में पूछताछ के लिए गुरविंदर को पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां उससे मारपीट व बेइज्जती की गई। घर वापिस आकर गुरविंदर ने सारी बात परिवार को बताई। देर रात उसने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया।

Leave a Comment