गाली गलौच से परेशान पडौसी ने पीट पीट कर कर दी बुर्जग की हत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /14 जून:शरा पीकर हुल्लडबाजी करने तथा गाली गलौच से परेशान हो चुके पडौसी ने पीट पीट कर बुर्जग की हत्या कर डाली। मृतक की पहचान 55 वर्षीय गज्जन सिंह के रूप में हुई है। इस मामले की सूचना गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को दे दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल लुधियाना भेज दिया। इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए एसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि गांव के लोगों ने बताया कि मृतक गज्जन सिंह शराब पीने के आदि था जिसके चलते वह शराब पीकर अक्सर ही गांव में हुल्लड़बाजी करने के साथ साथ गांव की महिलाओं समेत अपनी भाभी आदि पर भी गंदी नजर रखता था। जिसको लेकर गांव के लोग मृतक से काफी परेशान थे। लोगों के मुताबिक मृतक की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। जिसके बाद दूसरी शादी कर ली। लेकिन वह महिला भी इसकी शराब की आदत से दुखी होकर छोड़ कर चली गई। जिसके चलते मृतक गज्जन सिंह घर पर अकेले ही रहता था और शराब पीकर हुल्लड़बाजी करता था। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता मनजीत सिंह ने रात को उसे गज्जन सिंह की चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही थी। जब उसने बाहर आकर देखा तो पडोसी गुरमुख सिंह मृतक को पीट रहा था। जब वह उसे छुडवाने आया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी और आरोपी ने बताया कि देर रात को भी मृतक अपनी भाभी आदि के साथ गाली गालौज करने लगा इस के चलते मृतक की भाभी उस को बुला कर लेकर आई। लेकिन शराब के नशे में मृतक उलटा उनसे भी धक्कामुक्की करने लगा। इस दौरान उसे चोट लग गई। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में ले जाकर पट्टी आदि करवा कर घर पर छोड़ दिया। रात के समय मृतक बाथरूम के उठा तो शराब के नशे में वह गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले को लेकर मनजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी गुरमुख सिंह पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————–

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर