पंजाब/यूटर्न /14 जून:शरा पीकर हुल्लडबाजी करने तथा गाली गलौच से परेशान हो चुके पडौसी ने पीट पीट कर बुर्जग की हत्या कर डाली। मृतक की पहचान 55 वर्षीय गज्जन सिंह के रूप में हुई है। इस मामले की सूचना गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को दे दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल लुधियाना भेज दिया। इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए एसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि गांव के लोगों ने बताया कि मृतक गज्जन सिंह शराब पीने के आदि था जिसके चलते वह शराब पीकर अक्सर ही गांव में हुल्लड़बाजी करने के साथ साथ गांव की महिलाओं समेत अपनी भाभी आदि पर भी गंदी नजर रखता था। जिसको लेकर गांव के लोग मृतक से काफी परेशान थे। लोगों के मुताबिक मृतक की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। जिसके बाद दूसरी शादी कर ली। लेकिन वह महिला भी इसकी शराब की आदत से दुखी होकर छोड़ कर चली गई। जिसके चलते मृतक गज्जन सिंह घर पर अकेले ही रहता था और शराब पीकर हुल्लड़बाजी करता था। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता मनजीत सिंह ने रात को उसे गज्जन सिंह की चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही थी। जब उसने बाहर आकर देखा तो पडोसी गुरमुख सिंह मृतक को पीट रहा था। जब वह उसे छुडवाने आया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी और आरोपी ने बताया कि देर रात को भी मृतक अपनी भाभी आदि के साथ गाली गालौज करने लगा इस के चलते मृतक की भाभी उस को बुला कर लेकर आई। लेकिन शराब के नशे में मृतक उलटा उनसे भी धक्कामुक्की करने लगा। इस दौरान उसे चोट लग गई। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में ले जाकर पट्टी आदि करवा कर घर पर छोड़ दिया। रात के समय मृतक बाथरूम के उठा तो शराब के नशे में वह गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले को लेकर मनजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी गुरमुख सिंह पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————–
