ट्राइडेंट यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह 12 अगस्त को लुधियाना में होगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी और यूटर्न की ओर से होने वाले इस भव्य समारोह के लिए ज्यूरी का गठन

लुधियाना, 8 अगस्त। महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। यह भव्य समागम मंगलवार को शाम 7 बजे से महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में होगा।

 

इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल ने बताया कि हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर की हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के सहयोग से कराया जा रहा है। इस समारोह के लिए बाकायदा पांच मेंबरी ज्यूरी का गठन किया गया है। इनमें मैनेजमेंट प्रोफेशनल व लुधियाना मैनेजमेंट एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट वीके गोयल, टायनोर ऑर्थोटिक्स के सीएमडी डॉ.जेपी सिंह और लुधियाना मैनेजमेंट एसोसिएशन की प्रेसिडेंट व पीसीटीई की डीन सुश्री हरप्रीत कंग शामिल हैं।

इनके अलावा ज्यूरी मेंबरों में फियो के पूर्व प्रेसिडेंट व विक्टर फोर्जिंग जालंधर के एमडी अश्वनी कुमार और फियो के प्रेसिडेंट व श्री टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एससी रल्हन भी शामिल हैं।

———–

Leave a Comment

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए 24 क्षेत्रवार समितियों का गठन किया 2022 से पहले का दौर जबरन वसूली का था, जिससे उद्योगों को पंजाब छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा: केजरीवाल कहा कि पंजाब को सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक गंतव्य बनाने के लिए समिति के 99% निर्णयों को लागू किया जाएगा पंजाब देश के लिए आदर्श बना रहेगा: मुख्यमंत्री पंजाब तेजी से औद्योगिक विकास में अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, मतगणना कर्मियों, माइक्रो ऑब्जर्वर और अन्य अधिकारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि की: सिबिन सी उप जिला शिक्षा अधिकारियों, सीएपीएफ कर्मियों, सेक्टर अधिकारियों के मानदेय में वृद्धि

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए 24 क्षेत्रवार समितियों का गठन किया 2022 से पहले का दौर जबरन वसूली का था, जिससे उद्योगों को पंजाब छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा: केजरीवाल कहा कि पंजाब को सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक गंतव्य बनाने के लिए समिति के 99% निर्णयों को लागू किया जाएगा पंजाब देश के लिए आदर्श बना रहेगा: मुख्यमंत्री पंजाब तेजी से औद्योगिक विकास में अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, मतगणना कर्मियों, माइक्रो ऑब्जर्वर और अन्य अधिकारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि की: सिबिन सी उप जिला शिक्षा अधिकारियों, सीएपीएफ कर्मियों, सेक्टर अधिकारियों के मानदेय में वृद्धि