जनहितैषी और यूटर्न की ओर से होने वाले इस भव्य समारोह के लिए ज्यूरी का गठन
लुधियाना, 8 अगस्त। महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। यह भव्य समागम मंगलवार को शाम 7 बजे से महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में होगा।
इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल ने बताया कि हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर की हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के सहयोग से कराया जा रहा है। इस समारोह के लिए बाकायदा पांच मेंबरी ज्यूरी का गठन किया गया है। इनमें मैनेजमेंट प्रोफेशनल व लुधियाना मैनेजमेंट एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट वीके गोयल, टायनोर ऑर्थोटिक्स के सीएमडी डॉ.जेपी सिंह और लुधियाना मैनेजमेंट एसोसिएशन की प्रेसिडेंट व पीसीटीई की डीन सुश्री हरप्रीत कंग शामिल हैं।
इनके अलावा ज्यूरी मेंबरों में फियो के पूर्व प्रेसिडेंट व विक्टर फोर्जिंग जालंधर के एमडी अश्वनी कुमार और फियो के प्रेसिडेंट व श्री टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एससी रल्हन भी शामिल हैं।
———–